Who Really is Hanuman Ji : कौन हैं ये महाबली देवता ?

Who is Hanuman Ji?





हनुमान जी कौन है








हनुमान जी कौन है एक बार पार्वती जी ने शंकर जी से कहा भगवन अपने इस भक्त को कैलाश आने से रोक दीजिए वरना किसी दिन मैं इसे अग्नि में भस्म कर दूंगी यह जब भी आता है मैं बहुत असहज

 

हो जाती हूं यह बात मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है आप इसे समझा दीजिए यह कैलाश में पर न करे शिवजी जानते थे कि पार्वती सिर्फ उनके वरदान की मर्यादा रखने के लिए रावण को कुछ नहीं कहती 


है वह चुपचाप उठकर बाहर आकर देखते हैं रावण नंदी को परेशान कर रहा है शिवजी को देखते ही वह हाथ जोड़कर प्रणाम करता है प्रणाम महादेव आओ दशानन कैसे आना हुआ मैं तो बस आपके दर्शन करने के लिए आ गया था


महादेव आखिर महादेव ने उसे समझाना शुरू किया देखो रावण तुम्हारा यहां आना पार्वती को बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए तुम यहां मत आया करो महादेव यह आप कह रहे हैं आप ही ने तो 


मुझे किसी भी समय आपके दर्शन के लिए कैलाश पर्वत पर आने का वरदान दिया है और अब आप ही अपने दान को वापस ले रहे हैं ऐसी बात नहीं है रावण लेकिन तुम्हारे क्रियाकलापों से पार्वती 

परेशान रहती है और किसी दिन उसने तुम्हें श्राप दे दिया तो मैं भी कुछ नहीं कर पाऊंगा इसलिए बेहतर यही है कि तुम यहां पर न आओ फिर आपका वरदान तो मिथ्या हो गया महादेव मैं तुम्हें आज एक और वरदान देता हूं तुम जब


भी मुझे याद करो मैं स्वयं ही तुम्हारे पास आ जाऊंगा लेकिन तुम अब किसी भी परिस्थिति में कैलाश पर्वत पर मत आना अब तुम यहां से जाओ पार्वती तुमसे बहुत रुष्ट है रावण चला जाता है समय 


बदलता है हनुमान जी रावण की श्रवण नगरी नका को जलाकर राख करके चले जाते हैं और रावण उनका कुछ नहीं कर सकता है वह सोचते सोचते परेशान हो जाता है कि आखिर उस हनुमान में 

इतनी शक्ति आई कहां से परेशान होकर वह महल में ही स्थित शिव मंदिर में जाकर शिव जी की प्रार्थना आरंभ करता है उसकी प्रार्थना से शिवजी प्रसन्न होकर प्रकट होते हैं रावण अभिभूत होकर उनके


चरणों में गिर पड़ता है कहो दशानन कैसे हो शिवजी जी पूछते हैं आप अंतर्यामी है महादेव सब कुछ जानते हैं प्रभु एक अकेले बंदर ने मेरी लंका को और मेरे दर्प को भी जलाकर राख कर दिया मैं 

जानना चाहता हूं कि यह बंदर जिसका नाम हनुमान है आखिर कौन है और प्रभु उसकी पूंछ तो और भी ज्यादा शक्तिशाली थी किस तरह सहजता से मेरी लंका को जला दिया मुझे बताइए कि यह 



हनुमान कौन है शिवजी मुस्कुराते हुए रावण की बात सुनते रहते हैं और फिर बताते हैं कि रावण यह हनुमान और कोई नहीं मेरा ही रुद्र अवतार है विष्णु ने जब यह निश्चय किया कि वे पृथ्वी पर अवतार लेंगे और माता लक्ष्मी



भी साथ ही अवतरित होगी तो मेरी इच्छा हुई कि मैं भी उनकी लीलाओं का साक्षी बनूं और जब मैंने अपना यह निश्चय पार्वती को बताया तो वह हटकर बैठी कि मैं भी साथ ही रहूंगी लेकिन यह समझ 


नहीं आया कि उसे इस लीला में किस तरह भागीदार बनाया जाए तब सभी देवताओं ने मिलकर मुझे यह मार्ग बताया आप तो बंदर बन जाइए और शक्ति स्वरूपा पार्वती देवी आपकी पूच के रूप में 


आप के साथ रहे तभी आप दोनों साथ रह सकते हैं और उसी अनुरूप मैंने हनुमान के रूप में जन्म लेकर राम जी की सेवा का व्रत लिया और शक्ति रूपा पार्वती ने पूछ के रूप में और उसी सेवा के

फल स्वरूप तुम्हारी लंका का दहन किया अब सुनो रावण तुम्हारे उद्धार का समय आ गया है अतः श्री राम के हाथों तुम्हारा उद्धार होना मेरा परामर्श है कि तुम युद्ध के लिए सबसे अंत में प्रस्तुत होना 


जिससे कि तुम्हारा समस्त राक्षस परिवार भगवान श्री राम के हाथों से मोक्ष को प्राप्त करें और तुम सभी का उद्धार हो जाए रावण को सारी परिस्थिति का ज्ञान होता है और उस अनुरूप वह युद्ध की 

तैयारी करता है और अपने पूरे परिवार को राम जी के समक्ष युद्ध के लिए पहले भेजता है और सबसे अंत में स्वयं मोक्ष को प्राप्त होता है दोस्तों आशा करता हूं कि आपको ये कहानी पसंद आई .

Post a Comment

Previous Post Next Post