How To Manifest Anything You Want In Your Life : Law of Attraction, Affirmation Technique In Hindi

How To Manifest Anything You Want In Your Life








How to Get Anything You Want in 5 Days Law of Attraction, Affirmation Technique In HIndi



 
मेनिफेस्टेशन हम जो चाहें वो हमें मिल जाए यह सुनने में कितना इंट्रिग लगता है ऐसा लगता है कि क्या यह सच में होता भी है या सिर्फ मन को बहलाने वाला कोई एक काम है


 लॉ ऑफ अट्रैक्शन हो अफर मेंे हो मेनिफेस्टेशन हो यह सच में काम करते हैं या नहीं काम करते हैं यह इंसान का अपना-अपना बिलीव हो सकता है लेकिन जिन्होंने 
इस पर विश्वास किया है


 अपना फेथ बढ़ाया है उनके लिए इसने काम भी किया है लॉ ऑफ अट्रैक्शन की इस पूरी ब्रह्मांड की सबसे लेस टाइम कंजूमिंग है इसका तरीका क्या है इसे कैसे करना है क्या चीज इसमें नई है साथ ही साथ मैं आपको चार स्टेप भी 



बताऊंगा कि वो स्टेप क्या है जिनमें जिनको को फॉलो करके आप इस टेक्निक से अपनी जो इच्छाएं हैं जो वैलिड इच्छाएं हैं आपकी उनका मेनिफेस्टेशन कर सकते हैं

अब दोस्तों आपने सुना 55 टेक्निक के बारे में 5 5 5 इस नंबर में ही ये टेक्निक छुपी हुई है और इस नंबर का भी बहुत अलग महत्व है देखिए अंक पांच न्यूरोलॉजी के अंदर वन ऑफ द मोस्ट पावरफुल नंबरों में से एक है और अगर दो बार फाइव मिल जाते हैं यानी कि 55 इसे कहा जाता है एंजल नंबर्स ये पता है क्या रिप्रेजेंट करता है 55 एज अ इंजल नंबर रिप्रेजेंट करता है अफर मेंे के कंप्लीशन को आपकी रुकी हुई 



इच्छाओं की पूर्ति को साथ ही साथ 55 एक्सप्रेस करता है चेंज को ट्रांसफॉर्मेशन को बदलाव को ये कुछ तो बदलने वाला है और कुछ बदलना है लाइफ में तो जिंदगी में कुछ तो बदलना पड़ेगा यह बात जो समझ जाते हैं वो आगे बढ़ जाते हैं यह एक 



अपने आप में पावरफुल कॉमिनेशन है यूजुअली जब भी आपको जैसे वन व वव बहुत लोगों को दिखाई देता है ऐसे ही जब आपको पांच-पांच बार-बार दिखाई देने लग जाता है तो उसका मतलब ही यही होता है कि लाइफ ट्रांसफॉर्म होने वाली है अब लाइफ 



चेंज होने वाली है एक्सपेक्ट द अनएक्सपेक्टेड इन योर लाइफ आपको अगर मैं एग्जांपल दूं तो जितने भी हमारे फुटबॉलर
रहे हैं फेमस वाले जैसे पहले हो गए मैडोना हो गए मैसी हो गए नेमार हो गए इन्होंने 
जब अपना करियर शुरू किया था तो पहली जर्सी जो इनकी थी वो नंबर 10 की ही थी 10 कहां से आया पांच और पांच को जोड़िए 10 आ जाएगा तो ये ट्रांसफॉर्मेशन से बनाया गया एक अंक नंबर 10 है और 10 का यूज देखिए कितना ज्यारा हो रहा है 



सचिन तेंदुलकर को आप जानते होंगे उनकी भी जर्सी नंबर 10 है एक क्लासिक बन चुकी है जर्सी नंबर 10 अब सचिन के बाद से किसी को जर्सी नंबर 10 नहीं मिलेगी ऐसा भी हो गया है तो ये नंबर कितने पावरफुल है लेकिन आज हम 10 और 55 की 



अकेले बात नहीं करेंगे आज हम करेंगे 5 * 55 यानी कि 55 टेक्निक की बात इसमें आपको चार स्टेप फॉलो करने ने पड़ते हैं और हम सभी जानते हैं अगर हम अफर मेे की टेक्निक को सही तरीके से यूज करें हमारा माइंडसेट ठीक हो हमारी मेहनत तो वहां पे लगेगी लगेगी गोल क्लियर हो तो ये अफर मेंे सच में रियलिटी में बदल जाते हैं 



ये भी पढ़ें-  मैं बहुत अमीर हूँ : Affirmations की पॉवर का महत्व ,कैसे जीवन बदल सकता है एक शब्द ||


अपने इमोशंस को कंट्रोल करना यहां पे जरूरी होता है टेक्निक सिंपल है बहुत अच्छे से आपको समझ में भी आ जाएगी लेकिन क्या आपका माइंडसेट या आपका फेथ इसमें है भी जब हम कोई भी काम बिना फेथ के करते हैं कोई भी ए टू जेड काम हो गया है 



वो काम अच्छे हम कितने टैलेंटेड हो पर उसका आउटपुट हमें अच्छा नहीं मिल सकता है इसलिए यहां पे जो पहली रिक्वायरमेंट है इस टेक्निक को फॉलो करने के लिए वो है 



आपका माइंडसेट ये टेक्निक काम करेगी आपके ऊपर और आप जितने फोकस और जितने फेथ फुली इसको करेंगे उतना आपको जल्दी रिजल्ट भी मिल जाएगा अब स्टेप बाय स्टेप एक-एक स्टेप को समझते हैं कि किस तरह से हमको यहां पे इस टेक्निक


 
को यूज़ करना है तो सबसे पहले आपको एक डायरी चाहिए होगी ये डायरी अगर रेड कलर की हो जाए तो बहुत अच्छी बात है या पर्पल कलर की हो तो बहुत अच्छी बात है अब इन दोनों कलर को चूज करने के पीछे भी रीजन साइंटिफिक है पर्पल







जब आप आप देखते हो तो आपको महसूस होता है समथिंग लग्जरी थोड़ा सा ऐसे क्वाइट कंफर्ट फील होता है और जब बार-बार आपकी सबकॉन्शियस माइंड में लग्जरी और कंफर्ट का एक फीलिंग जाता है तो आपका माइंड भी उधर भागने लग जाता है तो इनडायरेक्टली आप अपने आप को उधर मेहनत करने के लिए रेडी करेंगे रेड नंबर 


इसकी वाइब्रेशन बड़ी चटक होती है सबसे ज्यादा जल्दी यह रंग लोगों की आंखों तक पहुंचता है इसकी वेवलेंथ बहुत फास्ट होती है और रेड कलर मंगल का भी घोतक है लाल रंग यहां पे एनर्जी को बता रहा है जब आप लाल रंग देखते हो ना तो आपको लगता है कि समथिंग इन कुछ एक्शन में होने वाला है


तो अगर आप लेथार्जिक है प्रोक्रेस्टिनेट बहुत ज्यादा करते हैं तो आप रेड चूज करिए बट अगर आप इतना प्रोक्रेस्टिनेट नहीं करते हैं और यू वांट लग्जरी कंफर्ट उसका डिजायर बढ़ाना चाहते हैं तो आप पर्पल की डायरी को यूज करेंगे इसका जो कवर पेज होगा वो 


इन रंग का होना चाहिए नाउ स्टेप नंबर वन टू बी क्लियर व्हाट यू विश आप चाहते क्या हो हमारी इच्छाएं हमारे दुख दर्द का कारण भी है और हमारी इच्छाएं क्या सही है इसको समझना है यानी कि हम जितना भी वेग तरीके से चीजों को सोचेंगे ना यार मुझे ना बहुत पैसे वाला बनना है अब इसमें कुछ नहीं समझ


में आ रहा है बहुत पैसे वाला बनने का क्या मतलब है आपके लिए बहुत पैसा कितना है महीने का 10000 किसी के लिए तो ये भी बहुत पैसा है या महीने का 10 करोड़ 

या महीने के 100 करोड़ आपके लिए बहुत पैसे की डेफिनेशन क्या हैऔर अपने माइंड में भी इस चीज को पूछिए कि आप जब बहुत पैसा बोलते हो तो क्या सोचते हो उसका क्या मतलब है तो यानी कि जो भी डिजायर है ना वो स्पेसिफिक होना चाहिए 


एक एग्जांपल और लेंगे मुझे ना यार बड़ी महंगी गाड़ी लेनी है महंगी गाड़ी गाड़ियां तो बहुत सारी हैं महंगे से महंगी गाड़ियां हैं आपको कौन सी लेनी है क्या वो एकदम
स्पेसिफिक है यही एक रीजन होता है जब तक हमारे थॉट्स ना क्लम्जनेस नहीं है मुझे 


ना पढ़ाई में बहुत अव्वल आना है क्यों आना है और अव्वल आने का मतलब कितने मार्क्स लेकर आना है सो ये जितना आपका यह थॉट क्लियर होगा तो आपको यह भी पता चलेगा कि आपको मेहनत किस लेवल की करनी है साथ ही साथ आपकी 


अरमेस्टेड फुल होंगी क्योंकि चाहे कुछ भी कर लो जब आप अपने आप से सवाल करते हो जब आप सोचने की कोशिश करते हो तो आप प्रैक्टिकल हो जाते हो आपको पता है कि अरे अंबानी जी आकर आपके गेट पर 10000 करोड़ का बैग रख के नहीं जाएंगे 


आपको मेहनत करनी पड़ेगी पैसा तभी आएगा या आपको कोई काम
करना पड़ेगा धन तभी आएगा तो जब आप इतना प्रैक्टिकल हो जाते हो तो आपका जो डिजायर है वो थोड़ा हद पार करे लेकिन वो उस लिमिट में रहे कि वो प्रैक्टिकल को 


पार ना कर जाए ओके जब आप इंप्रैक्टिकल चीजों को अफर मेे करते हो तो कभी पूरी नहीं होती जब आप प्रैक्टिकल चीजों को लिखते हो जो कि पॉसिबल है कि इस महीने हो सकता है इस छ महीनों में हो सकता है तब आप लाइफ को चेंज करने लग जाते 


हैं और वो अफर मेे आपकी पूरी होने लगती है तो पहला स्टेप हमारा यही है कि बी क्लियर विद योर विश जितना ज्यादा आप स्पेसिफिक हो जाओगे कि मुझे गाड़ी आमतौर प जो लोग होते हैं वह कहते हैं कि



मुझे ना यह मिल जाएगा यह हो जाएगा मेरी उससे शादी हो जाएगी मेरी यह प्रमोशन लग जाएगी यह जितने भी सेंटेंसेस हैं यह आज के नहीं है और अगर आप इसके कोर में जाओगे तो आपको पता चलेगा कि यह एक ऐसा चीज है कि हो जाएगी पता नहीं 

होगी कि नहीं होगी मन में तुरंत एक नेगेटिव थॉट भी आता है जब जब आप कुछ भी फ्यूचर टेंस में बोलते हैं तो देयर इज अ पॉसिबिलिटी इन योर सबकॉन्शियस माइंड कि शायद ना भी हो तो यहां पर हमको यह गलती नहीं करनी है हमें बिल्कुल डिटरमाइंड 

होना है लिखते समय जैसे कि वो ऑलरेडी हो चुका है मेरा प्रमोशन हो चुका है और मेरा पैकेज एक्स वाई जड इतना लग चुका है इस तरह से आपको स्पेसिफिक होना है 


अपनी अफर मेशन के लिए और हर एक सेंटेंस के बाद आपको लिखना है कि मैं यूनिवर्स का या जिस भी भगवान में आप विश्वास करते हैं उनका बहुत ज्यादा शुक्रिया अदा करता हूं यानी कि ग्रेटी ूडल कड़ी है बहुत ज्यादा जरूरी चीज है एक एग्जांपल 

और देता हूं मैं आपको जैसे लेटस सपोज आपको किसी से मैरिज करनी है सो तो आई एम मैरिड विद नेहा दिस ईयर नवंबर 2024 और यह शादी इतनी बड़ी हो रही है या 



इस जगह पर हो रही जितना आप डिटेल में लिखते जाओगे जितना आप स्पेसिफिक होते जाओगे ना उतना ज्यादा आपके लिए फायदा है और एक टाइम पे
आपको एक ही अफर मेे लिखना है और उसको ही बार-बार रिपीट करना है और 


आपको जो पेन यहां पर यूज करना है अगर वो ग्रीन हो या ब्लू हो दोनों में से कोई हो तो चलेगा याद रखिएगा स्टेप नंबर तीन भी यहां पर जरूरी है कि चूज अ नाइस एंड पीसफुल और कंफर्ट प्लेस टू राइट इट ह सबर मेट्रो में बैठ के नहीं लिखना है ट्रेन में 


बैठ के नहीं लिखना बाथरूम में बैठ के नहीं लिखना है आपका जो माइंड है इसकी माइंड में जो हमारा दिमाग है ना इसमें बड़ी वाइब्रेशन है और ये दिमाग ही तो है जो 


सब कुछ पूरी दुनिया चला रहा है किसी का तेज है किसी का कमजोर है इस माइंड की वाइब्रेशन पीसफुल होनी
चाहिए आप भगवान से कनेक्टेड होने चाहिए ट्राई कर सकते हैं आप ऐसी जगह प बैठे 


जहां पर आपके सर के ऊपर छत ना हो ताकि आप ज्यादा जल्दी यूनिवर्स से कनेक्ट कर सक तो ये भी जरूरी है कि पॉजिटिव फीलिंग हो आप कॉन्फिडेंट हो स्टेबल और 


कंफर्टेबल जगह पर बैठे हो और जब आप लिख रहे हो ना तो ये नहीं कि गाने बज रहे हैं आपके कानों में आप कुछ और भी कर रहे हो यह भी लिख दे रहे हो इसका मतलब आप बहुत ज्यादा डेडिकेटेड नहीं हो तो यह गलती भी आपको नहीं करनी है 


स्टेप नंबर फोर बताता हूं राइटिंग डाउन योर अफर मेंे इन अ डायरी विद एनी कलर प्लेन स्पेशली वो अगर ग्रीन हो जाए या
ब्लू हो जाए तो ज्यादा अच्छा है अब मैं आपको बता रहा हूं कि 55 टेक्निक का यूज 


कैने करना है आपको डायरी मिल गया आपको पेन मिल गया अब आपको सबसे पहले पेज पे ऊपर लिखना है सर्व का सिद्धि मंत्र ये मंत्र अपने आप में बहुत पावरफुल है 


और इस मंत्र की चैटिंग करने से भी आपकी इच्छाएं पूरी हो जाती है आपकी मनोकामनाएं आपके रास्ते में आने लग जाती है मंत्र आपकी स्क्रीन के सामने तो इसे अपने हाथ से लिखिए और अपने मन में दोहराए बार-बार जब तक आप लिख रहे हैं 


तब तक आप इसको दोहराएंगे उसके बाद 55 टाइम्स आप अपनी एक वेल डिटेल्स में आपको फेथ है जो कि प्रैक्टिकल है जो कि पूरी हो
सकती है टाइम लिमिट के साथ आप उसको लिखेंगे 55 बार आपको वही डिजायर 


लिखते जाना है इसमें आपको 1015 मिनट लग सकते हैं तो यह है डे वन का काम ऐसा ही काम आपको पांच दिनों तक लगातार करना है इसीलिए 5 * 55 इस टेक्निक का नाम यही है एक जब आपने किया 5 दिनों के बाद उसके बाद आप इसको छोड़ 

देंगे इसको रख देंगे और हर दिन उसके बाद आपको बस 2 मिनट 3 मिनट निकाल के अपने उसी डिजायर को देखना है और मंत्र चैटिंग करनी है मंत्र चैटिंग आप 11 बार 21 बार अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं यह काम आप हर दिन सोने से 


पहले करेंगे सुबह नहीं करेंगे दोपहर में नहीं करेंगे जस्ट
बिफोर स्लीप आप ये काम करेंगे मतलब सोने से लास्ट सोने से पहले जो लास्ट काम आपका था वो इसका था इस पे आप ध्यान देंगे तो ये थी वो 55 की टेक्निक अब हो 


सकता है आपने इस टेक्निक को पहले कभी यूज किया हो अगर पहले भी यूज़ किया है तो इस बार एक बार जो यहां पर चीजें बताई गई हैं इनको अपनाकर एक बार यूज़ करिए शुरुआती दिनों में हो सकता है आपके मन में डाउट आए अगर आप पहली 


बार कुछ मेनिफेस्टेशन का कर रहे हैं आप पहले से मेनिफेस्ट कर चुके हैं कई सारी चीजें तो बहुत अच्छी बात है और अगर आप पहले से कुछ मेनिफेस्ट कर चुके हो रियलिटी बना है


तो कमेंट सेक्शन में आइए अपना एक्सपीरियंस बताइए ताकि इसकी पावर कितनी ज्यादा है जो अभी इससे अनजान है दूर हैं उनको भी इसकी रियलिटी पता चले तो 



ये भी पढ़ें- इस मंत्र को पढ़ते ही तुरंत अदृश्य शक्ति धन लाकर देता है : दिव्य चमत्कारिक मंत्र :किस प्रकार से जप करे



ये भी पढ़ें- शक्तिशाली हनुमान मंत्र : प्रतिदिन दो बार पढ़ें और किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें और जीवन में प्रचुरता प्राप्त करें


Post a Comment

Previous Post Next Post