Sub Kuch Hanuman Tum hi Se Hai Lyrics in Hindi
जितना दिया हनुमान ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं,
जितना दिया हनुमान ने
मुझको उतनी मेरी औकात नहीं,
उतनी मेरी औकात नहीं यह है
कृपा मेरे बाबा की
मुझ में ऐसी कोई बात नहीं मुझ में ऐसी कोई बात
नहीं ,
जा तू भी वही जा जा जिस दर पर
सबकी बिगड़ी बनती है सबकी बिगड़ी
बनती है जा तू भी वही जा जा
जिस दर पर सबकी बिगड़ी बनती है
देख तेरी
तकदीर बनाना देख तेरी तकदीर बनाना
उनके लिए बड़ी बात नहीं उनके लिए बड़ी
बात नहीं जब मौज पे आई
वो लहरे कतरे को समंदर
कर डाला कतरे को समंदर कर डाला
जब मौज पे आई वो लहरे कतरे को समंदर
कर डाला ये उनकी रीत पुरानी है
ये उनकी रीत पुरानी है खाली देखा उसे भर डा
खाली देखा उसे भर डाला ये चमक ये दमक
फुल वन में महक सब कुछ हनुमान
तुम से है सब कुछ हनुमान ही से है
इठला के पवन चुमे सैया के चरण बगियन
में बहार
तुम्ही से है बगियन में बहार तुम्ही से है
मेरे सुख दुख की रखते हो खबर मेरे सर
पर साया तुम्हारा है मेरे सर पर साया तुम्हारा
है मेरे सुख दुख की रखते हो खबर
मेरे सर पर साया तुम्हा रा है मेरी नैया के खेवनहार
तुम्ही मेरी नैया के खेवनहार तुम
ही मेरा बेड़ा पार ही से है
सब कुछ हनुमान तुम्ही से
मैं तो भूल गई कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नना तोरी प्रीत में रोवत है नैना
मैं तो भूल गई कुछ भी कहना तोरी प्रीत में रोवत है
नैना रग रग में बसी है प्रीत
तेरी रग रग में बसी है प्रीत
तेरी अखियन में खुमार ही से
है सब कुछ अनुमान तुम्ही से है
मेरा दिल ले लो मेरी जान ले लो
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो मेरा तन ले लो
मेरा मन ले लो मेरा दिल ले लो मेरी जान ले लो
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो मेरे
इश्क को निस्बत है तुमसे मेरे इश्क को निस्बत है
तुमसे जीवन श्रृंगार तुम्ही से है
सब कुछ हनुमान तुम्ही से है मैं
तो भूल गई सब सुख चैना मोरे जब से
लड़े तुम संग नेना मोरे जब से लड़े
तुम संग नना मैं तो भूल गई सब सुख चैना मोरे
जब से लड़े तुम संग नना मेरी नस
नस में है प्रीत तेरी मेरी नस नस में है प्रीत तेरी
मेरा सब आधार ही से है सब कुछ अनुमान ही से है
मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा तोल करर तुम्ही से है
मेरा तोल करार तुम से है मेरा कोई नहीं है
दुनिया में मेरा तोल
करार ही से है मैं कहां जाकर सो सदा बेचू
मैं कहां जाकर सौदा बेचू मेरा सब
व्यापार ही से है सब कुछ हनुमान ही से है
सब कुछ हनुमान ही से है सब कुछ हनुमान ही से है
सब कुछ हनुमान ही से है