भगवान शिव की कृपा पाने का रास्ता: 'ॐ नमः शिवाय' का जाप कितनी बार करें? यहाँ जानिए!!
मंत्र है जिसकी जप संख्या निर्धारित नहीं है लेकिन यह भी सत्य है कि आप इस मंत्र का जितना अधिक जाप करेंगे वह उतना सिद्ध होता जाएगा और जीवन में चमत्कार का अनुभव होने लगेगा
यदि ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप पूर्वाभ्यास करने के लिए कितनी बार जपे यह मंत्र लगातार 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करने से मनुष्य को जीवन में बेहतरीन अनुभव मिलने लगता
है यदि 27 दिन तक लगातार ओम नमः शिवाय मंत्र की एक माला प्रतिदिन जाप किया जाए तो एक तीर्थ दर्शन तथा एक ज्योतिर्लिंग के दर्शन का फल प्राप्त होता है सामान्यत यदि आप ओम नमः शिवाय 108 मंत्र की 108 माला का
जाप यदि कर लेते हैं तो यह मंत्र सिद्ध हो जाता है और इसके चमत्कारिक प्रभाव मिलने लगते हैं ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप आप प्रतिदिन 11 बार से लेकर 108 बार तक कर सकते हैं
किसी भी विशेष इच्छा के लिए ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप सोमवार के दिन करना चाहिए अत जीवन में सर्वोत्तम परिणाम पाने के लिए प्रतिदिन कम से कम 108 बार इस मंत्र का जाप करना
चाहिए यदि आप पूर्ण श्रद्धा और भक्ति पूर्वक ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं तो निश्चित ही शिवजी प्रसन्न होते हैं इस मंत्र के जाप से सभी मनोरथ की सिद्धि होती है समस्त व्याधियों को शांत कर देने वाला यह मंत्र भोग और मोक्ष दोनों वाला माना गया है.
ये भी पढ़ें- "रोज़ हनुमान चालीसा पढ़ने के चमत्कारी लाभ – जानें कैसे बदल सकती है आपकी ज़िंदगी!"
ये भी पढ़ें- श्री शिव ध्यान मंत्र || यस्याग्रे द्राट द्राट द्रुट द्रुट..( पूर्ण मंत्र )