सुन्दरकाण्ड की यह चौपाई रात को सोते समय एक बार जप लेना। सफलता का डंका बजेगा :
जय श्री राम जय हनुमान सुंदर कांड की चौपाई रात को सोते समय एक बार जब या बोल देना सफलता का डंका बजेगा जिस प्रकार राम के भक्त शिरोमणी हनुमान जी प्रभु श्री राम के कार्यों में
सफलता का डंका बजा दिया वैसे ही सुंदर कांड की चौपाई बोलने से हर कार्य में विजय प्राप्त हो जब कार्य बनते बनते बिगड़ जाते हैं शत्रु पीछे पड़ जाते हैं तब प्रभु श्री राम और संकट मचन हनुमान का
स्मरण करके मानस की अचित चौपाई बोल देना संकट मोचन हनुमान आपके कार्य में आ रही सारी बाधाएं दूर कर देंगे हर कार्य बन जाएंगे सारी विघ्न बाधाएं इस चौपाई के पढ़ते ही दूर हो जाएंगे आइए मानस की सिद्ध और चमत्कारिक चौपाई को बोलते हैं ,
पवे स नगर कीज शव काजा हे दया राखी कौशलपुर राजा गरल सुधार करही मिताई पद सिंधु अनल सित लाई.
बोलिए जय श्री राम जय हनुमान.
ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती है? इस घटना के बाद मनाई जाने लगी थी चैत्र नवरात्रि ||
ये भी पढ़ें- महामृत्युंजय मंत्र लिरिक्स In Hindi : Mahamrityunjay Mantra In Hindi